आदिवासी-कुड़मी समुदाय की धरोहर है टुसू परब:-जयराम महतो

BALESHWAR MAHTO
3 Min Read

 

नावाडीह (बोकारो):नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में शुक्रवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति नावाडीह बेरमो के द्वारा टुसु परब के उपलक्ष में जबर टुसु परब का आयोजन किया गया,सर्व प्रथम कसमार से आये हुवे जागो जगाओ संस्कृति कला मंच के टीम द्वारा संस्कृतिक लोक गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया ,इसके बाद पप्पू टीम,बिट्टू विस्वकर्मा सावित्री गीतकार के द्वारा भी सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि सह झारखण्डी क्रांतिकारी  जय राम महतो ने कहा की संस्कृति को जीवित रखने की जरूरत हैं आज हमारी जमीन पर बाहरी राज कर रहें हैं हमें जागने की जरुरत हैं,कुरमाली संथाली जब बिहार में नहीं चलता हैं तो हमारे यहाँ भोजपुरी भी नहीं चलेगा,बाहर में हमारे झारखण्ड के एक मुखिया भी नहीं हैं और हमारे यहाँ विधायक बने हैं ये हमारी दुर्भाग्य हैं । वक्षर घुरे आइलो मकर सेइ संगे टुसू आइलो, टुसू मनी लक्ष्मी माँ भालो, यह गीत पंचपरगना क्षेत्र में मनाया जा रहा पारम्परिक सह लोकप्रिय टुसू पर्व की उपासना के दौरान गाये जाने वाला आस्था और विश्वास का गीत है ।पारम्परिक सह लोकप्रिय टुसू पर्व की उपासना के दौरान गाये जाने वाला आस्था और विश्वास का गीत है । टुसू पर्व झारखण्ड की संस्कृति के साथ आदिवासी-कुड़मी समुदाय को विरासत के रूप में मिली अनूठा धरोहर है, इस पर्व को मकर पर्व के नाम से भी जाना जाता हैं । एक पखवाड़े तक गावों-घरों में खुशी का माहौल बना रहता है। गांव की कन्याओं द्वारा विगत अगहन संक्रांति के दिन स्थापित टुसू मनी की करती आ रही आराधना मकर संक्रांति को परवान चढ़ने लगता है। रंगीन कागज-बांस के बने आकर्षक चौड़ल के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारम्परिक परिधानों में युवक-युवतियों का नृत्य-गीत ही टुसू परब की पहचान है।संक्रांति को कृषि का आगाज करते हैं किसान टुसू पर्व को लेकर खासकर कृषकों में काफी उत्साह रहता हैं ।टुसु प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार अमलो द्वितीय कोचाकुल्हि नावाडीह तथा तृतीय कुड़पानिया को मिला ।कार्यक्रम का संचालन मोती महतो ने किया । मौके पर संजय कुमार, लच्मण महतो, कमलेश महतो,प्रवीण रवानी, मनोज महतो, संदीप महतो भागीरथ महतो,अजय महतो महावीर शामिल,दीपक महतो, खेमलाल महतो, मुकेश महतो गोपी महतो वकील महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहें साथ ही हजारों लोग उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment