पारसनाथ बचाओ अभियान तेज

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

बोकारो (झारखंड):बोकारो के जाहेर थान में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी , जिसमें झारखंडी भाषा संघर्ष समिति व अन्य संगठन के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे !
जिसमे पारसनाथ बचाओ अभियान तेज करने का संकल्प लिया तथा साथ ही साथ 15 जनवरी को पारसनाथ पहाड़ बचाओ हेतु झारखंड के ज्यादा से ज्यादा आदिवासी, मूलवासी पहुंचने का आह्वान किया।
एक अन्य निर्णय 17 जनवरी को बोकारो नया मोड़ बिरसा चोक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चायबाषा में खतियान विरोधी दिए गए वेतूका बयान के विरुद्ध पुतला दहन कार्यक्रम किया जाएगा।
और खतियान आधारित नियोजन नीति पर कड़ा निर्णय लिया गया। समिति ने कहा है कि झारखंड के जल, जंगल, जमीन और पहाड़ को बचाने के लिए सभी झारखंडी आदिवासी मूलवासी को एकजुट हैं।
बैठक में निमय महतो, इमाम सफी, सोहराय हसदा, अरविंद सिंह राजपूत, राजेश ओझा, गुलाम हुसैन, रत्थू लहरी, सज्जल कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन व सक्रिय सदस्य साथी शामिल थे.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment