बेरमो( बोकारो ) : इस वर्ष विद्या दायिनी माता सरस्वती की पूजा आराधना 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ही मनाया जा रहा है जिसको लेकर मूर्ति कार मूर्तियों को सजाने संवारने में जोर – शोर से लगे हुए हैं बेरमो कोयला अंचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी ,गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज एवं निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहा एवं एवं क्लबों में माता सरस्वती की पूजा आराधना की जाती है विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्रामीण युवाओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है फुसरो नगर क्षेत्र के फुसरो बाजार स्थित दुर्गा मंडप में लगभग 20 वर्षों से माता सरस्वती की प्रतिमा बनाते आ रहे हैं हरि प्रजापति एवं उनके पुत्र विकी कुमार एवं सहयोगी मूर्तिकार पिंटू कुमार बताते हैं कि जिस मेहनत लगन से पूंजी लगाकर माता की प्रतिमा बनाते हैं उस हिसाब से यहां हमें मूर्ति की कीमत नहीं मिल पाती है यहां पर मूर्तियों की मोल- भाव अधिक करते हैं पूछे जाने पर बताया कि अभी तक मात्र 60-70 मूर्तियों का बुकिंग ऑर्ङर हुआ है पूछे जाने पर अधिकतम कितने कीमत पर आपके यहां मूर्तियां उपलब्ध है उन्होंने बताया 7 सौ से 10,000 रू तक मूर्तियां का आकार रूप दिया गया है कुछ मूर्तियों का कीमत सजाने – संवारने पर भी लगाई जाती है इस महंगाई के दौर में जिस हिसाब से सामानों के दाम में बढ़ोतरी हुई है उसके हिसाब से यहां पैसे नहीं मिलते इस कोयला अंचल में मैं 20 वर्षों से माता की मूर्ति बनाते आ रहा हूं अब हिम्मत नहीं पड़ती है क्योंकि आंख भी जवाब देना शुरू कर दिया है अपनी जगह पर पुत्र कलाकारी सिख रहा है उन्होंने बताया कि समय-समय पर जैसे काली पूजा ,विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा ,सरस्वती पूजा यादि अवसरों पर मूर्तियां बनाकर घर परिवार का पालन पोषण करता हूं यहां पर लगभग डेढ़ सौ मूर्तियां का आकार दिया जा रहा है समय निकलता जा रहा है बुकिंग ऑर्डर नहीं आने पर चिंता भी बढ़ती जा रही है लागत पूंजी मिलेगी या नहीं पिछले 2 साल कोरोना की लहर में पाबंदी रहने के कारण आर्थिक स्थिति डांवा डोल हो गई है इस वर्ष आशा के विपरीत काम में जुटा हुआ हूं अब आगे मां की कृपा——
विद्या दायिनी माता सरस्वती की मूर्ति को सजाने संवारने में लगे हैं मूर्तिकार

आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment