बेरमो( बोकारो ): स्थानीय फुसरो नगर क्षेत्र के 24 नंबर वार्ड स्थित पटेल चौक के निकट पिछले सोमवार को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के द्वारा सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया तथा शीलापट का अनावरण किया गया था सोमवार – मंगलवार की देर रात्रि असमाजिक तत्वों द्वारा शिलापट को तोड़ दिया गया जिसकी खबर मिलते ही लोगआक्रोशित हो उठे ज्ञात हो कि श्री विधायक ने पिछले सोमवार को फुसरो मे लगभग ₹एक करोङ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया था इस दौरान पटेल नगर मे लगभग 46 लाख,22 हजार की लागत से बनने वाले सङक का भी शिलान्यास किया गया था पूर्व पार्षद वसीम रजा ने इसकी लिखित शिकायत मंगलवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन को किया जिसकी जांच के लिए देर शाम बेरमो पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पंहुची निरीक्षण के बाद जांच करने में जुट गई इस संबंध में वसीम रजा ने कहा की अज्ञात शरारती तत्वों ने शिलापट को तोड़ा है प्रशासन इन सब को चिन्हित कर कार्रवाई करें जनता की सुविधा के लिए सड़क निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया गया था उन्होंने विकास कार्य बाधित करने की साजिश बताया
टूटा हुआ शीलापट का निरीक्षण करने पहुंची बेरमो पुलिस

आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment