ठंड में बुजुर्गों के साथ सरकार को बच्चों का भी ख्याल : जगरनाथ महतो

KHIRODHAR RAJ
1 Min Read

 

बेरमो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा चंदुवाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. शिक्षा मंत्री ने बच्चों के बीच चॉकलेट व टॉफी भी दिया. गैरतलब है कि बाल विकास सेवा परियोजना की ओर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए राज्य सरकार स्वेटर भी मुहैया करा रही है.इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को भी ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध करा रही है. बच्चे ईश्वर के रूप और देश के भविष्य भी है. बच्चों के भविष्य को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. इस अवसर पर सीडीपीओ सह सीओ संदीप मद्देशिया, मुखिया चंदन सिंह, जीपीएस मिथलेश पांडेय, सेविका सत्यावती देवी, आशा देवी, मंजू देवी, सहायिका रेशमी देवी, सूरज महतो, दिलीप कुमार, बबलू साव, प्रेम झा, महेश रवानी, कालीचरण दास समेत कई अन्य उपस्थित थे.

 

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment