हत्या व भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्टीय कोयला मजदूर यूनियन (hms) (बी& के) ने करगली गेट यूनियन ऑफिस के प्रांगण में किया प्रदर्शन

KHIRODHAR RAJ
2 Min Read

बेरमो (बोकारो) ; जिसकी अध्यक्षता सुशिल कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुआ जिसका संचालन गजेन्द्र प्रसाद सिंह एरिया सचिव आर के एम यू(hms) (बी& के) करगली ने किया।

सबसे पहले रमेश विश्वकर्मा एरिया सचिव रजरप्पा को बीती रात्रि को करीब 08 बजे कार्यालय जा कर अज्ञात अपराधी ने कट्टा ए वम चाकू से निर्मम हत्या कर् भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज दबाने का काम किया गया। इसका घोर निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी को
पकड़ कर फांसी चढ़ाने का मांग करते हुये । एक मिनट का इनके आत्मा को शांति के साथ इस मुसीबत के घड़ी में परिजनों को साहस प्रदान करने के निमित्त मौन रखा गया।
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 29/01/23 (रविवार) को वन भोज/कार्यकर्ता मिलान समारोह करगली फ़िल्टर के रास्ते अटल ब्रिज के पार दामोदर नदी के तट पर
रखा गया। इसे सफल बनाने का अह्वान किया गया।
राष्टीय कोयला मजदूर यूनियन(hms) (बी& के) कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर करीब 02 साल से आंदोलित है फिर भी एरिया प्रबंधान का कानों में जु नहीं रेंग रही है हर विभाग में भ्रष्टाचार
चरम् सीमा पर है । लम्बित मांगो को
लेकर फरवरी 23 से एरिया का अनिश्चित चक्कां जाम करने का सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य आर के एम यू (hms)
के नंदकिशोर सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार सिंह, तारकेश्वर चक्रवर्ती,
श्याम सुंदर, सुरेन्द्र सिन्हा, दीपक कुमार, बबलू सिंह, डॉ एस बी शर्मा,
सोमनाथ चटर्जी, मुनिलाल हजम, गजानंद, पारसनाथ पांडे, निर्मल, बबलू पाल, महावीर महतो, जे के शर्मा, एम के ठाकुर, नारायण जी, सेसन स्वामी, रमेश गिरी, बंधन सिंह, रमेश कुमार, बच्चन सिंह, सुदामा शर्मा, सुरेश बद्दी, रंजन राम, विनोद कुमार, नागराज जी, बंटी कुमार,मनोज दुबे, राजू पंकज, आदि थें।

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment