बेरमो( बोकारो ):अनुग्रह नगर बेरमो में शिव मंदिर कमिटि की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद राजू सिंह व संचालन मनोज कुमार ने की|मौके पर मुखिया ललन सिंह,भोजपुरी सम्राट लाखन सिंह उपस्थित थे|
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की पूर्व वर्ष की भाॕति बसंत पंचमी 26/1/23से 27/1/23 तक 24 घंटे का अखण्ड हरि संकीर्तन हरे राम हरे -कृष्ण करने का निर्णय लिया गया
लाखन सिंह ने बताया कि इस अखण्ड हरि संकीर्तन समारोह में बेरमो कोयलांचल के अलावे बोकारो स्टील सीटी से अखण्ड हरि कीर्तन मंडली शामिल होगी|
बैठक में मुख्य रूप से रमेश सिंह,अजय सिंह,बिनोद सिंह, प्रमोद शर्मा,शशि सिंह उपेन्द्र प्रसाद सिंह,विवेश कुमार सिंह नीरज पाठक,गोपाल शर्मा,गोपाल मुखर्जी,गुडडू पंडित,इत्यादि|
अखण्ड हरिकीर्तन समारोह के समापन के बाद सुपर्सिद्ध भोजपुरी गायिका एन्ड टीम का जागरण होगा
Сериал про космос – [url=https://sg-video.ru/]смотреть звездные врата[/url]