बहुत जल्द ही कस्तूरबा विद्यालय में 5 करोड रूपए के लगत से होगी सुंदरीकरण

BALESHWAR MAHTO
1 Min Read

नावाडीह (बोकारो):स्थानीय प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नावाडीह में भवन मरम्मती निर्माण कार्य का शिलान्यास सुबे के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो एवं पंचायत समिति सदस्य निर्मल महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि बहुत जल्द ही कस्तूरबा विद्यालय में 5 करोड  आदि रूपए लगत से होगी सुंदरीकरण ,वर्तमान समय में क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर है साथी नावाडीह में ही मॉडल डिग्री महाविद्यालय का आधारशिला बहुत जल्द रखी जाएगी ।मौके पर वासु बिहार महतो ,शिवकुमार ,रामबालक सिंह, लालमणि महतो, लोक नारायण प्रेमी ,जय लाल महतो, शिक्षिका ललिता कुमारी, कुंदन रजवार ,सत्येंद्र कुमार, काली महतो आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
1 Comment