झारखंडी युवाओ में प्रतिभाओं की कमी नहीं: पुनम देवी

Nirmal Mahto
2 Min Read

नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह पेट्रोप पंप के समीप फुटवांल मैदान मे रविवार को युवा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय द्वतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ,भलमारा मुखिया मुक्ति देवी एवं अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी तारकेश्वर महतो ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया। उद्घाटन मैच 11 युवा क्लब नावाडीह बनाम 11 हैदराबाद क्लब असनाटांड के बीच खेला गया जिसमे असनाटांड की टीम ने 41 रनो से नावाडीह की टीम को हराकर विजेता बनी। असनाटांड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर 86 रनो का विशाल स्कोर दिया जवाबी पारी मे उतरी नावाडीह की टीम निर्धारित ओवर मे तीन विकेट खोकर मात्र 46 रन पर संतोष करना पड़ा। यहां मैन ऑफ द मैच असनाटांड टीम के विकास कुमार के सर्वाधिक 29 रन बनाने पर नवाजा गया।

वही प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।जबकि युवा क्लब के समाजसेवी मुकेश कुमार ने बताया कि टुनामेंट का फाइनल खेल दस जनवरी को होगी जिसमे विजेता टीम को 81 सौ व उपविजेता टीम को 51 सौ नगद राशि व कप देकर सम्मानित किया जाऐगा जबकि सेमीफाइनल पहुंची दो टीम सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 15 -15 सौ रूपया दी जाऐगी।
मौके पर पंसस अशोक महतो , मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र महतो , समाजसेवी मुकेश कुमार , संजय महतो , पिताम्बर महतो ,केदार महतो ,अमीत कुमार ,राकेश कुमार ,मेधलाल महतो ,महेश कुमार ,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment