नावाडीह (बोकारो) : नावाडीह प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही (नावाडीह) में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही (नावाडीह)के सद्य सेवा निवृत्त शिक्षक मो0 हाफिज अंसारी को सेवानिवृति होने पर भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर सर्वप्रथम मंचासीन आगन्तुकों का स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद समाजसेवी सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा की सेवानिवृत सहायक शिक्षक मो0 हाफिज अंसारी वे बड़े विनम्र व सुविज्ञ शिक्षक हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक का कार्यकाल अच्छा रहा, जिन्होंने बच्चों से प्यार व स्नेह रखते हुए शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक एक अच्छे आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य किया।मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य प्रियंका श्रीवास्तव,शिरोमणि महतो, सुमन कुमार , राजेश्वर प्रसाद, अतुल कुमार ,जागेश्वर महतो,
बालेश्वर प्रसाद, मंसूर अली, महेंद्र कुमार के अलावा छात्र,छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।