कंबल वितरण करते हुए
जैनामोड़(बोकारो):टांड़ मोहनपुर पंचायत के समाजसेवी सह शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित स्वर्गीय हेमा्वती देवी का 23 वॉ पुन्य तिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर दर्जनों गरीब ,असहाय , मजबूर लोगों के बीच दरिद्र नारायण भोजन के बाद ठीठुरण भरी ठंड से राहत एवं बचाव के लिए गर्म , कपड़े और कंबल का वितरण किया गया । बताया जाता है कि स्वर्गीय हेमा्वती देवी के पुत्र-वधु सचिव नन्दा देवी (सफाई कर्मी कल्याण केन्द्र बोकारो) ,भोलावारी , महेंद्र तिवारी ,किंकर तिवारी , धर्मेंद्र तिवारी , अनंत राज तिवारी के द्बारा प्रतिवर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के बीच चित्र कला प्रतियोगिता कराया जाता था , लेकिन इस बार ठीठुरण भरी ठंड को देखते हुए चित्र कला प्रतियोगिता कार्यक्रम कराने का निर्णय अप्रैल माह में लिया गया है । वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि जरीडीह थाना के एस आई नवीन कुमार उपस्थित थे । सीता राम मिश्रा , मिथलेश कुमार मिश्रा , रमेश साव , संजीत कुमार मिश्रा , रमेश कुमार तिवारी , राजेश कुमार तिवारी , कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शामिल थे ।
купить страницу вк за 1 рубль [url=https://kupit-akkaunt-vk.ru/]https://kupit-akkaunt-vk.ru/[/url] .