कसमार(बोकारो) : कसमार प्रखंड के मुरहुलसुदी , बगदा तथा बरईकला पंचायत सचिवालय के सभागार में शनिवार को जरूरतमंद असहाय ,वेहद गरीब ,लाचार , वृद्ध , विकलांग लोगों के बीच 300कंबलों का वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने जिला परिषद मद से की । वितरण के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि वेहद जरूरतमंद व गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य कार्य है।
उन्होंने कहा कि शीतलहरी व कड़ाके की ठंड , धने कोहरे से राहत दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंदों गरीब ,लाचार , असहाय , वृद्ध, विकलांग, तथा वेहद जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को कहकर प्रत्येक गांव के चौक चौराहों , बस स्टैंड, आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की बात कहीं। शीतलहरी को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर कहीं भी गंभीर नहीं है। वितरण के मौके पर कसमार प्रमुख नियोति कुमारी , मुरहुलसुदी मुखिया सरिता देवी, उपमुखिया उमा देवी , बगदा मुखिया गीता देवी , उपमुखिया विरेन्द्र करमाली, बरईकला मुखिया , पंसस दिलीप महतो , वार्ड सदस्य मनीलाल मुण्डा,अखिलेश्वर मुण्डा, प्रकाश महतो, मनोज कुमार महतो, नरेश महतो, सुरज टुडू, कैलाश महतो, सुखेशवर गंझु, आदि समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
порно видео русское анал [url=https://russkiy-anal-x.ru/]https://russkiy-anal-x.ru/[/url] .