हजारीबाग से कुंवर डेयरी फॉर्म में चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों को जेल

Nirmal Mahto
1 Min Read

हजारीबाग: मुफस्सित थाना क्षेत्र के अमृत नगर स्थित कुंवर डेयरी फॉर्म में 29 दिसंबर को चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में शुक्रवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान अमृत नगर निवासी आलम अंसारी पिता : शेख जुम्मन और मो रजा उर्फ लादेन पिता : शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा.

पहले भी एक आरोपी को पुलिस दबोच चुकी है

बता दें कि इस मामले में पूर्व में भी एक आरोपी नसीम अंसारी पिता : सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. चोरी की घटना के बाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 262/22 दर्ज किया गया था. इस केस का अनुसंधान करने वाले एएसआई मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ कर जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment