हजारीबाग: मुफस्सित थाना क्षेत्र के अमृत नगर स्थित कुंवर डेयरी फॉर्म में 29 दिसंबर को चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में शुक्रवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान अमृत नगर निवासी आलम अंसारी पिता : शेख जुम्मन और मो रजा उर्फ लादेन पिता : शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा.
पहले भी एक आरोपी को पुलिस दबोच चुकी है
बता दें कि इस मामले में पूर्व में भी एक आरोपी नसीम अंसारी पिता : सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. चोरी की घटना के बाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 262/22 दर्ज किया गया था. इस केस का अनुसंधान करने वाले एएसआई मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ कर जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.