बारह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रमुख ने किया शुभ उद्घाटन 

Nirmal Mahto
3 Min Read

नावाडीह: स्थानीय प्रखंड के बरई पंचायत अंतर्गत ग्रहवा बाबा स्टेडियम माखोटांड में युवा स्पोर्टिंग क्लब बरई की ओर से आयोजित बारह दिवसीय 11वां क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को किया गया । इसका उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर की ।वही आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, पूर्व जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, मुखिया विजय कुमार रवि ने पहले बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया । उद्घाटन मैच एलेवन किंग क्लब घोसको बनाम स्टार स्पोर्टिंग क्लब नावाडीह के बीच खेला गया ,जिसमे नावाडीह की टीम को हराकर धोषको की टीम बिजेता रही।
टॉस जीतकर नावाडीह की टीम पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और घोसको की टीम निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 77 रन बनाया । जवाबी पारी में नावाडीह की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए खेला किन्तु यह टीम निर्धारित दस ओवर में नौ विकेट खोकर महज 69 रन ही बना सकी । इससे पुर्व अतिथि व खिलाड़ियों ने दिवंगत खेलप्रेमी तारकेश्वर महतो के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली आर्पित किया ।
मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल में हार जीत लगा रहता है । बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी को निरंतर अभ्यास करना चाहिए । आज खेल जगत में भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने का काम कर रहे है । सरकार भी बेहतर खिलाड़ी को हरसंभव मदद करने का काम कर रही है । क्लब के अध्यक्ष दीपू अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट का समापन 16 जनवरी को फाइनल मुकाबला के साथ किया जाएगा । फाइनल मुकाबला में गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित होकर विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करेंगे । फाइनल मुकाबला के विजेता टीम को 30 हजार नगद व बड़ा कप तथा उप विजेता टीम को बीस हज़ार रुपये नगद व छोटा कप देकर सम्मानित किया जाएगा । मौके पर आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, आजसू के मिश्रीलाल महतो, जगरनाथ महतो, बॉबी पटेल, बसपा के कालेश्वर रविदास, ग्राम प्रधान नागेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, पूर्व पंसस जगरनाथ महतो, मुखिया विजय कुमार रवि, क्लब के सचिव अजय मंडल, उपाध्यक्ष सचिन मंडल, उप सचिव कैलाश मंडल, कोषाध्यक्ष दीपू मंडल, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल के अलावा कपिल सिंह, सावन महतो, शंकर मंडल, मन्नु महतो, चन्द्रशेखर मंडल, नरेश महतो, वीरेन्द्र मंडल मौजूद थे ।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment