एटक कार्यालय में लखन लाल महतो को किया गया सम्मानित
बोकारो:केंद्रीय श्रम संगठन एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में 5 जनवरी को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एटक नेता लखन लाल महतो को उपस्थित यूनियन सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कामगारों ने सम्मानित किया।
इससे पूर्व आयोजित अभिनंदन समारोह की शुरुआत सर्वप्रथम स्वर्गीय शफीक खान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित तमाम जनों ने एटक नेता को बेहतर वेतन समझौता करने को लेकर एटक नेता महतो को फुल माला पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया।
अभिनंदन समारोह के अवसर पर एटक नेता लखन लाल महतो ने उपस्थित कामगार साथियों को संबोधित करते हुए कहा की 11वां वेतन समझौता 10वें वेतन समझौते से आर्थिक रूप से लाभकारी रहा है। उन्होंने कहा कि 10वें वेतन समझौते में ₹4899 से लेकर लगभग ₹15000 की वेतन वृद्धि हुई थी, जिसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
जबकि 11वें वेतन समझौते में 19 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बावजूद इसके कामगारों को मासिक कम से कम ₹6973 से लेकर ₹25000 तक का आर्थिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन बैठक में विभिन्न अन्य मसौदे पर सहमति बनेगी, जिसमें कामगारों के भत्ता, सामाजिक सुरक्षा लाभ सहित अन्य शामिल है।
मौके पर सुजीत कुमार घोष, जवाहर लाल यादव, नवीन कुमार विश्वकर्मा, मथुरा सिंह यादव, भीम महतो, सुरेश शर्मा, रामेश्वर साव, देवाशीष रजवार, रामविलास रजवार, विश्वनाथ महतो, बलराम नायक, जितेंद्र दुबे, राकेश कुमार सिंह, यदु उरांव, राम नारायण महतो, गणेश माथुर, नंदकिशोर प्रसाद, राजेंद्र रविदास, भोला महतो, आदि रामचंद्र रविदास, रामचंद्र मांझी, रामदास केवट, बसंत औझा, गिरीश नारायण महतो, शशि भूषण ओहदार, गुलाबचंद महतो, मिथिलेश, पप्पू पाठक, लक्ष्मण यादव, मदन लाल यादव, मदन गोपाल यादव, नागेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता यूसीडब्ल्यूयू के जोनल सचिव कॉमरेड चंद्रशेखर झा जबकि संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार विश्वकर्मा ने किया
।