बेरमो (बोकारो ) : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ सबंद्ध भारतीय मजदूर संघ ढोरी ने NCWA -11 के आठवीं बैठक में 19 प्रतिशत MGB मिलने पर बुधवार को सीसीएल सीकेएस ढोरी के क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यलय ढोरी के मुख्य द्वार पर किया द्वार सभा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व संचालन विनय कुमार सिंह ने किया उक्त मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे मिश्रा ने कहा कि आज NCWA -11 के आठवीं बैठक में जो 19 प्रतिशत MGB हमारे शीर्ष नेतृत्व ने दिलाया हमारे कामगारों में काफी हर्ष है और हमलोग आज अपने मान्यवर कोल प्रभारी के०लक्ष्मा रेड्डी, सह कोल प्रभारी सुरेंद्र पाण्डे, अखिल भारतीय खादान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरदे, के०पी०गुप्ता कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी,कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल जी एवं अपने कामगारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अपने संगठन की ओर से देता हूं कि इनके सार्थक प्रयास से आज कोल इंडिया के कर्मचारियों का सम्मानजनक NCWA -11वेतन समझौता में 19 प्रतिशत MGB मिला है और आज भारतीय मजदूर संघ अपने शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार उक्त कार्यक्रम द्वार सभा व पीट मीटिंग के अपने कामगारो के बीच आकर सीसीएल सीकेएस ढोरी कर रहा है वही कार्यक्रम के दौरान कामगारों ने वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर नए साल के मौके पर सम्मनित किया वही विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारे कर्मचारियों की एकजुटता व हमारे ट्रेड यूनियन के शीर्ष नेतृत्व की वजह से आज हमलोग सफल हुए है वही भारतीय मजदूर संघ के बोकारो ज़िला में मंत्री संत सिंह ने कहा कि अगर कामगर इस प्रकार की एक जुटता भविष्य में दिखाती है तो आगे भी जीत पक्की होगी वही कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने किया !उक्त मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे बुधन नोनिया,शाहनवाज खान,,अजय सिंह, नुनुचंद महतो, गौतम लोहार,राजेश पासवान, हीरालाल रविदास, शशि सिंह,बीरेन्द्र गुप्ता, फूलचंद किश्को, सुबीर मुखर्जी,अगनु हसदा, संदीप ओराँव, पंकज कुमार, निशांत,भुनेश्वर यादव,गब्बर सिंह, राहुल यादव,प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमिति कुमारी, शम्पा सिन्हा,लखि बाला देवी, बसन्ती देवी, यशोदा देवी,नंदी कुमारी, इंडिया देवी,रतनी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी,सरिता कुमारी, सुती देवी, नीरा देवी,प्रतिभा कोसले, लक्ष्मी बाई आदि लोग उपस्थित रहे!
NCWA -11 के आठवीं बैठक में 19 प्रतिशत MGB मिलने पर सीकेएस से सबंद्ध भामस ढोरी ने अपने ट्रेड यूनियन के नेताओं को दी बधाई व किया द्वार सभा ! कोयला मजदूरों में हर्ष की लहर :- रवींद्र

आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment