बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों मे सीतलहरी का प्रकोप लोगों का जनजीवन अस्त – व्यस्त

KHIRODHAR RAJ
3 Min Read

बेरमो( बोकारो):पिछले 1 जनवरी नया साल से बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लगातार सीतलहरी, कोहरा एवं ठंड से लोगों का जन – जीवन अस्त-व्यस्त रहा सीतलहरी के कारण लोग अपने – अपने घरों में दुबके रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है ठंड के कारण बेरमो क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रभाव देखा गया सुबह 8:00 बजे दुकान खोलने के बजाय दुकानदार 10:11 बजे दुकान खोलने के लिए विवश हो रहे हैं सड़कों पर शाम ढलते ही आवागमन करने वाले लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खास करके ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदारों को भारी परेशानी बढ रही है दिहारी मजदूरी करने वाले मजदूर समय पर काम पर नहीं पहुंचने पर उनेह बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है कभी कभार सूरज भगवान की महिमा हो जा रही है ठंड का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित भी हो रहे हैं अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है खास करके बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण फुटपाथी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फुसरो नगर परिषद, युवा व्यवसायिक संघ और नहीं सीसीएल की कोई अधिकारी या पदाधिकारी तथा यहां के जनप्रतिनिधि इस और ध्यान दे रही है अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग ठंढ से जुझने के लिए मजबूर हो गए हैं सीसीएल क्षेत्र होने के बावजूद भी स्थानीय गरीब लोगों को अलाव के लिए कोयला की कोई व्यवस्था नहीं की गई है यहां तक की ऐसे लोग कुछ हैं जो ठंड के कारण नहाना धोना कम कर दिए हैं क्षेत्र की जनता को ठंड व सीतलहरी से सामना करने के लिए अपने – अपने स्तर से जहां-तहां कूड़ा, करकट , कागज लकड़ी आदि व्यवस्था करके ठंड से बचने का उपाय कर रहे हैं खास करके बच्चे एवं वृद्ध व्यक्तियों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से एवं स्थानीय प्रशासन से जगह-जगह कोयले की व्यस्था करने की मांग की है

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment