DFO डीएफओ रौशन कुमार से मिले चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, हांथी से आतंकित चकला के ग्रामीणों की समस्यायों से उन्हें कराया अवगत

Nirmal Mahto
3 Min Read
  • DFO डीएफओ रौशन कुमार से मिले चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, हांथी से आतंकित चकला के ग्रामीणों की समस्यायों से उन्हें कराया अवगत
  • कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
  • ज्ञापन सौंपकर हांथी से प्रभावित परिवारों को की तत्काल मदद पहुंचाने की अनुरोध
  • हांथी से प्रभावित परिवारों को न्याय के लिए प्रयासरत रहुंगी : सरोज देवी

लातेहार : चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने डीसी के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा
वहीं DFO डीएफओ रौशन कुमार से मुलाकात कर उन्हें भी मांग पत्र सौंपा, सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रखंड चंदवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकला के तिलैयादामर, महुआटांड़, अरनडियाटांड़, पडुआ, हरैया, तुरीसोत,‌ अम्वाटांड़ एवं प्रखंड बालुमाथ के बलबल में विगत दो सप्ताह से हाथियों द्वारा प्रत्येक दिन संध्या अथवा रात्रि में पहुंचकर उत्पात मचाया जा रहा है।उक्त सभी ग्राम में काफी संख्या में गरीब परिवार निवास करते हैं, जिसमें से अधिकांश ग्रामीणो का घर, फसल, कपड़ा, खाद्य सामग्री इत्यादि नुकसान किया गया है।स्थानीय ग्रामीण उक्त ग्राम में डरे सहमे किसी प्रकार से निवास कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि दिनांक 02 जनवरी 2023 को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की वस्तु स्थिति से अवगत होने हेतु मैं भ्रमण किया।भ्रमण के क्रम में स्थानीय वनरक्षी क्षी सतीश पांडेय, से दुरभाष पर वार्ता की गई, वार्ता में मैं कहा कि स्थानीय ग्रामीण को यथा संभव मदद पहुंचाया जाय, परन्तु उक्त कर्मी के द्वारा भी हम जनप्रतिनिधियों के साथ अनुकूल व्यवहार नहीं किया गया और नाही स्थानीय नागरिकों को हाथियों के उत्पाद से निजात दिलाने हेतु कोई ठोस पहल की जा रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीण में रोस उत्पन्न है।

उक्त तिथि को ही रेंजर श्री राकेश सिंह से संध्या में आए हाथियों को भगाने हेतु दूरभाष पर बात की गई परंतु कोई भी वन विभाग के कर्मी हाथी को भगाने हेतु वहां नहीं पहुंचे, जबकि हाथियों द्वारा गत रात्रि भी गांव में तांडव मचाया गया है ज्ञापन में चंदवा प्रखंड के चकला के हांथी से प्रभावित गांव तिलैयादामर, महुआटांड़, अरनडियाटांड़, पडुआ, हरैया, तुरीसोत,‌ अम्वाटांड़ एवं बालुमाथ के बलबल का भ्रमण कर प्रभावित लोगों को यथा संभव मदद पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की अनुरोध की गई है।
डीएफओ ने मांगो पर कार्रवाई करने का भरोसा जिला परिषद सदस्य सरोज देवी को दिया है।जिला परिषद सरोज देवी ने कहा है कि हांथी से प्रभावित परिवारों को न्याय के लिए प्रयासरत रहुंगी।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment