नावाडीह संवाददाता:ऊपरघाट के गुरु जी खेल व सांस्कृतिक प्रेमी हमारे अभिभावक श्री तारकेश्वर महतो बोकारो हॉस्पिटल ले जाने के क्रम जैनामोड में ही आकस्मिक निधन हो गए पूर्व मुखिया वसंत राय मुंडा, पलामू मंडल अध्यक्ष रामचंद्र महतो, पूर्व मुखिया बेबी कुमारी पलामू ,नावाडीह खंड कार्यवाह कुवर महतो सह खंड कार्यवाह ललन कुमार शोक संवेदना व्यक्त की
