बेरमो (बोकारो) : माली- मालाकार कल्याण समिति फूल- मंडी फुसरो बाजार के तत्वधान में मंगलवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 192 वी जयंती मनाई गई मंच की अध्यक्षता फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह ने की तथा संचालन मालाकार राकेश कुमार ने किया
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मेहमानों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई तथा सावित्री बाई फुले की चित्र पर पुष्प अर्पित की गई इस अवसर पर जीएस म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई इनके कलाकार कुमार गुड्डू ,सोनू राज, बेबी रेखा आदि ने आकर्षक व मनमोहक भक्ति गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया इस समारोह मे मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल ,पूर्व नगर अध्यक्ष नीलकंठ रविदास, युवा व्यवसाय संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पार्षद श्रीकांत मिश्रा, पूर्व पार्षद अर्चना सिंह ,रविंद्र मिश्रा ,आजसू नेता नवीन कुमार महतो ,महेंद्र चौधरी , सुशांत रायका, राजेश राम, सहोदरी देवी वार्ड पार्षद भरत वर्मा , जावेद उर्फ मोती के अलावा मालाकार समिति के लक्ष्मण मालाकार , राकेश मालाकार, बाबूलाल मालाकार ,मालाकार मुरारी, शिवकुमार ,संजय कुमार, बैजू मालाकार ,अमित मालाकार, संजीत ,विजय, राजेंद्र ,राजकुमार जीतू ,आकाश ,विजय ,विनय, सुरेश ,सुमित ,शुभम ,सुजल, पंकज, सोनू ,रोशन ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे मौके पर गणमान्य लोगों को बुके देकर सम्मानित किया गया