पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत ने आंगनबाड़ी केंद्र में स्वेटर का किया वितरण

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे

चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत ने भुसाढ के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया।

स्वेटर पाकर बच्चे और उनके अभिभावक काफी हर्षित हुए

पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि पड़ रहे कंपकंपी ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे ठिठुरने को विवश थे,बच्चों के बीच स्वेटर वितरण होने से इस ठंड में उन्हें राहत मिलेगी ,बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए सभी सेविकाओं को स्वेटर उपलब्ध कराया गया है। पिछले दिनों पंसस अयुब खान ने अपने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर सेविकाओं को जल्द से जल्द बच्चों के बीच स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए थे।मौके पर पंसस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, वार्ड सदस्य सुमंत उरांव, सेविका देवंती देवी, सहायिका तारा देवी, सहिया सीमा देवी, द्वारीका ठाकुर, प्रमोद गंझु, बीनोद उरांव, झरी उरांव, मंटु तुरी, सखिंन्द्र ठाकुर, लालमन लोहरा, सुर्यनारायण उरांव, मीना देवी, तेज कुमार पन्ना, रुबी देवी समेत कई लोग शामिल थे।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment