नावाडीह: नावाडीह थाना अंतर्गत ग्राम दहियारी में अवैध शराब को लेकर नावाडीह थाना की पुलिस ने छापामारी कर भांडाफोड किया गया। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी महावीर पंडित ने किया। इस दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया लगभग 50 किलो जावा महुआ को नष्ट किया साथ ही अवैध शराब चुआने वाले परिवार को सख्त हिदायत दी।
अवैध शराब को किया नष्ट, शराब बनाने ने वाले परिवार को थाना प्रभारी महावीर पंडित ने करवाई करने की हिदायत दी

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment