बेरमो ( बोकारो ) : बेरमो- फुसरो मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला समिति शाखा के तत्वधान में इस महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी सोमवार को कलयुग की अवतारी बाबा श्याम जी की भव्य एवं आकर्षक निशान यात्रा निकाली गई निशान यात्रा फुसरो नगर स्थित मारवाड़ी अग्रसेन स्मृति भवन से निकाली गई जो मेन रोड फुसरो बाजार ,पुराना वीडियो ऑफिस होते हुए करगली बाजार स्थित श्याम मंदिर पहुंची जहां श्याम बाबा का निशान अर्पण किया गया निशान यात्रा में
मारवाड़ी मंच एवं समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष हाथ में निशान लिए बाजे – गाजे के साथ साथ नाच – गान करते हुए चल रहे थे मारवाड़ी मंच के सचिव रोहित मित्तल ने बताया कि महीने के प्रत्येक शुक्ल पक्ष एकादशी को श्री बाबा श्याम का निशान यात्रा फुसरो नगर क्षेत्र के मारवाड़ी अग्रसेन स्मृति भवन से निकाली जाएगी, निशान यात्रा में मुख्य रूप से जितेंद्र गोयल, नवीन गोयल, प्रदीप अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, रोहित मितल, दिलीप गोयल, ललित अग्रवाल, पवन अग्रवाल ,सुमित बंसल, पंकज मित्तल, मनोज अग्रवाल, विकास मित्तल ,भवानी शंकर अग्रवाल ,दिलीप खेतान , सुशील पेडीवाल, सुरेंद्र खेमका, नेमीचंद गोयल ,अजय गोयल, उत्तम सिंह, कैलाश ठाकुर ,अर्चना सिंह ,गरिमा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, सीमा गोयल, हिमांशी अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल, इशिका अग्रवाल आदि सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे
Are You Ready to Succeed in the Ultimate Poker Showdown?
best online roulette [url=https://casinowild-24.com/games-guide/roulette-guide]https://casinowild-24.com/games-guide/roulette-guide[/url] .