धनबाद के  कोयलांचल क्षेत्र के  छवि को चार चांद लगा रहे शिक्षण संस्थान, अपराधी बना रहे दागदार

Nirmal Mahto
6 Min Read

धनबाद : धनबाद वैसे तो शिक्षा और अपराध में कोई समानता नहीं है. उम्मीद की जाती है कि समाज शिक्षित होगा तो कला, संस्कृति के विकास के साथ धन-दौलत में भी वृद्धि होगी. मगर कोयलांचल में यह मान्यता बार बार कलंकित होती रही है. यहां के शिक्षण संस्थानों की बात करें तो सिर्फ आईएसएम आईआईटी ही पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाये बैठा है. इस संस्थान से शिक्षित होकर निकले छात्र विभन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उसके पहले धनबाद की छवि भी चमका रहे है. परंतु दूसरी तरफ जब गोलियों की गूंज से कोयलांचल का कोई न कोई न कोना दहशत से भर उठता है तो उस छवि में दाग भी उभर आते हैं.

  कभी वर्चस्व की जंग, कभी रंगदारी और रंगबाजी

शिक्षा का अलख जगाते कोयलांचल में कभी वर्चस्व, तो कभी रंगदारी और कभी कोयला माफियाओं की रंगबाजी धनबाद की छवि धूमिल करती रही है. दूसरी तरफ आईएसएम, सीएसआईआर सिम्फर, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय, बीआईटी सिंदरी जैसे शिक्षण संस्थान धनबाद की छवि को चार चांद लगा रहे हैं. देश-विदेश के छात्र छात्राएं इन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो धनबाद व पूरे कोयलांचल को विश्व के मानचित्र पर उभारने में भी मदद कर रहे हैं. उपलब्धियां हासिल कर ये छात्र-छात्राएं बड़ी बड़ी कंपनियों में योगदान दे रहे हैं. कहने का अर्थ यह कि ये शिक्षण संस्थान धनबाद की छवि में तो चार चांद लगा रहे हैं, मगर हत्या,रंगदारी और वर्चस्व की जंग उस छवि को दागदार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही.

  गैंगवार के कारण कोयलांचल सुर्खियों में

आये दिन रंगदारी, लूट, डकैती व गोलीबारी की घटनाओं से धनबाद के लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हो जाते हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि कोयलांचल मुख्यतः गैंगवार के लिए सुर्खियों में ही बना रहता है. उद्योगपति, व्यवसायी, शिक्षक या डॉक्टर लगभग हर तबका खौफ से भरा होता है. धनबाद में हत्याओं का सिलसिला भी काफी पुराना है. अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व बनाये रखना, जमीन विवाद व आपसी रंजिश के कारण गोलियों की आवाज गूंजती रहती है. कई बार लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं या जख्मी होकर अस्पताल पहुंचने के लिए विवश हो जाते हैं. संपति हथियाने का चस्का भी यहां कई बार गोलियां चलने का कारण बन चुका है. कई दबंग घरानों के लोग इस गोली के शिकार भी हो चुके हैं. हालांकि कानून की सख्ती के कारण कई लोग जेल की सलाखों के पीछे जीने को मजबूर भी हुए हैं.

  गोलियों की धमक के साथ फैलती है दहशत

अचानक दहशत फैलती है व सावधानी बरतने को लोग विवश हो जाते हैं. किसी शादी पार्टी में भी जाना हो तो संभल कर जाना पड़ता है. पता नहीं कहां व कब गोली चल जाए. हाल ही सरायढेला थाना क्षेत्र में इसी तरह की पार्टी में ऐसा नजारा देखने को मिल चुका है, जहां जमीन कारोबारी अजय पासवान को गोलियों से भून दिया गया. 5 दिसंबर 2022 की वह काली रात विवाह समारोह की रोशनी से जगमगा रही थी. अजय पासवान उस समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे, तभी किसी ने उन्हें पीछे से गोली मार कर जमीन पर लिटा दिया. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 7 दिसंबर 2019 की रात धनबाद क्लब में इसी तरह की रिसेप्शन पार्टी में सुरेश सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.

  गोलियों की गिनती नहीं, मौत का आंकड़ा दहलानेवाला

विगत दो साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक 5 हत्याएं शहर को दहला चुकी हैं. 13 फरवरी 2021 शजाद खान, 12 मई 2021 को लाला खान, 24 नवंबर 2021 को महताब आलम उर्फ नन्हे, 5 दिसंबर 2022 को अजय पासवान, 12 दिसंबर 2022 को शहबाज सिद्धकी उर्फ बबलू को गोलियों से भून दिया गया. गोलियों की कोई गिनती नहीं, मौत कितनी हुई, इसके आंकड़े ही दिल दहलाने वाले हैं. अभी पिछले साल के अंतिम माह दिसंबर में शाही दरबार और क्लीनि लैब के सामने ताबडतोड़ गोलियां चली. पुलिस अब तक पता भी नहीं लगा सकी है कि शहर को दहलानेवाला वह शख्स किस गिरोह अथवा गुट से संबंध रखनेवाला है. कौन है, जिसे खून की होली खेलनें में मजा आ रहा है. गोलियों की इस तड़तड़ाहट से कोयलांचल की धरती थर्रा उठती है, तो कभी खून के धब्बों से लाल हो जाती है.

  आईपीएस अफसर तीन, खौफ नदारद

प्रशासन की बात करें तो धनबाद में अपराध पर काबू पाने के लिए तीन आईपीएस अफसर पदस्थापित हैं. मगर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता, क्योंकि अपराधियों में पुलिस का खौफ ही नहीं है. हालांकि प्रशासन की ढिलाई से अभी जिले में दो ही आईपीएस अफसर कानून-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं..

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment