24 घंटे बाद भी लापता युवती का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जांच में जुटी है पुलिस 

KHIRODHAR RAJ
2 Min Read


बेेेरमो :
 गोमिया मोड़ से 30 दिसंबर की शाम लापता युवती की 24 घंटे बाद भी पता नहीं चला है. बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा ने बताया कि उसकी तलाश जारी है. युवती के मित्रों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल फोन भी खंगाले जा रहे हैं. संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है.

क्या है मामला

30 दिसंबर की शाम युवती परिजनों को सहेली से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक घऱ नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजनों ने उसकी सहेली से भी पूछताछ की. सहेली ने बताया कि उसे छोड़ने वह गोमिया मोड़ तक गई. उसके बाद वह अपने घर लौट आई. उसके बाद उसे कुछ जानकारी नहीं.

फोन आने के बाद से परिजन परेशान

युवती के पिता ने पुलिस को बयान दिया कि रात पौने 9 बजे के करीब किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी. साथ ही कहा कि आपकी पुत्री सुरक्षित है. ज्यादा होशियारी दिखाने पर बेटी की हत्या कर दी जाएगी. उसे किसी और लड़की का अपहरण करना था, लेकिन आपकी बेटी का अपहरण किया गया. इतना कहने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. धमकी मिलने के बाद से परिजन परेशान हैं. पिता ने गोमिया थाना में मामले की लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment