उतर प्रदेश: घर बनाएं या व्‍यवसाय चलाएं, जमीन पर खेती के अलावा कुछ भी किया तो लेनी होगी इजाजत; जानिए नया आदेश

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

उत्तर प्रदेश:यूपी के शहरी क्षेत्रों में खेती के अलावा व्‍यवसाय या आवास के लिए जमीन का उपयोग करने से पहले सम्बंधित विकास प्राधिकरण की इजाजत लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इस बारे में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया।

इस आदेश के अनुसार विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित किसी भी भूमि का उपयोग कृषि से भिन्न प्रयोजन के लिए घोषित किये जाने से पहले सम्बंधित विकास प्राधिकरण से विधिवत इजाजत लेनी होगी। ऐसा इसलिए किया गया है कि विकास प्राधिकरण क्षेत्र के तहत प्राधिकरण से बगैर विधिवत इजाजत लिए या मानचित्र स्वीकृत करवाये बिना और महायोजना में चिन्हित भू-उपयोग के खिलाफ अवैध रूप से विकास/निर्माण गतिविधियों और आवासीय कालोनियों का तेजी से निर्माण हो रहा है।

अवैध कालोनियों के इस मकड़जाल पर रोक लगाने के लिए कुछ प्राधिकरणों ने शासन से अनुरोध किया था। कहा था कि यदि प्राधिकरण की अनापत्ति प्राप्त करते हुए महायोजना भू-उपयोग किया जाता है तो इससे अवैध निर्माण पर अंकुश लगेगा।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
1 Comment