- मजदूर का बेटा-बेटी ने सरकारी नौकरी प्राप्त कर समाज का नाम रौशन किया .
- ग़रीबी के वावजूद बेटा-बेटी को संस्कार में रखा -जगदीश मरांडी
- सरकारी विधालय में पढ़ाई कर सरकार की नौकरी प्राप्त किया।
जैनामोड़। कैरियर एजूकेशन कोचिंग सेंटर जैनामोड़ के संस्थापक दीपक कुमार महतो के निगरानी में रहकर दैनिक मजदूरी कोयला का साईकिल चलाने वाले मजदूर जगदीश मरांडी का दो बेटा एक बेटी ने सरकारी नौकरी प्राप्त कर समाज, परिवार के नाम को रौशन किया । वहीं दुसरे मजदूर तिलैया निवासी मीठू मांझी का पुत्र बलदेव सोरेन है । जिन्होंने जे एस एस सी ,,( पी जी टी ) में नौकरी प्राप्त किया । यह घर-घर जाकर दैनिक मजदूरी करने वाले मिठू मांझी का बेटा गांव-गांव में चरवाहा का काम करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की थी । इसी कोचिंग सेंटर में जगदीश मरांडी का दो पुत्र अनिल कुमार मरांडी आद्रा डीविजन में ( टेक्नीशियन – ।। पर रांची रेलवे में कार्यरत हैं । दुसरा भाई मुकेश कुमार मरांडी आसनसोल डीविजन में सहायक टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है । जगदीश मरांडी की बेटी कविता मरांडी होम गार्ड के पद पर परिवार एवं समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों ने कहा कि गरीबी बहुत नजदीक से देखा है । सरकारी विधालय में पढ़ाई करते हुए दैनिक मजदूरी किया । पिता के साथ कोयला का साईकिल भी चलाया । बलदेव सोरेन ने कहा केन्दुआ डीह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हुए चरवाहा का भी काम किया । लेकिन कैरियर एजूकेशन कोचिंग सेंटर जैनामोड़ के संस्थापक दीपक कुमार महतो ने पढ़ाई में भरपूर मदद किया । पढ़ाई में माता-पिता का प्रयास के कारण ही कामयाबी के शिखर पर पहुंचने में सफल हो सका हूं ।