बेरमो : गोमिया विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. प्रखंड के सरहचिया पंचायत स्थित कस्तूरबा विद्यालय का लगभग 25-25 लाख की लागत से जर्जर भवनों का जीर्णोद्धार किया जाना है. गोमिया प्रखंड से सटे पेटरवार कस्तूरबा विद्यालय परिसर गेट से लेकर के विद्यालय भवन तक पीसीसी पथ व शौचालय और जर्जर भवनों का भी मरम्मत कार्य किया जाना है. कस्तूरबा गोमिया में भी बाथरूम और चारदीवारी को ऊंचा करने का भी कार्य किया जाएगा. दोनों विद्यालयों में लगभग 50 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है.
विधायक ने कहा कि विद्यालय में मैदान समतलीकरण कराया जाएगा जिससे विद्यालय में छात्राओं को खेल कूद में सहूलियत हो सके. विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि उपायुक्त से मिलकर में शिक्षकों की बहाली की मांग की जाएगी.
इस मौके पर तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, मुखिया पति संतोष श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, सुजीत सिन्हा, पंकज पाठक, सरहचिया पंचायत मुखिया बिंदु देवी, जगदीश सिंह, वार्डन मालती देवी शिक्षिका पूनम कुमारी, वार्डन ममता कुमारी मिश्रा, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद, रूबी कुमारी, तारा देवी, रूपा देवी, आरती देवी, लीलावती देवी, प्रमिला देवी, बिना देवी, अशोक कुमार विधायक प्रतिनिधि, मिथुन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.