बेरमो (बोकारो) : फुसरो नगर क्षेत्र के ढोरी पांच नंबर घोड़ा स्थित रेलवे साइडिंग के निकटशोमुवा के तत्वावधान मे.(पीडीएस ) जन वितरण प्रणाली से संबंधित मामलों को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा सभा का आयोजन किया गया सभा में मुख्य रूप से शोमुवा के संरक्षक सुबोध सिंह पवार उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत 5 नं धोरा के समाजसेवी स्वर्ग रामप्रीत मांझी के चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ की गई ,सभा की अध्यक्षता मुन्ना सिंह ने तथा संचालन सीपी सिंह ने किया मौके पर दिनेश सिंह ,विकास कुमार, श्याम मुंडा, विरेंद्र कुमार भारती, कलावती देवी ,कंचन कुमारी ,सुवधनी देवी ,सोमरी देवी, रजनी देवी ,मिथुन मुंडा, मुकेश सिंह, आदि दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे सभा में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली से संबंधित मामलों की चर्चा जोरदार ढंग से की गई ग्रामीण महिला पुरूषो के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ कई जन समस्याओं को सभा मे रखी जिस पर मुख्य अतिथि सुबोध सिंह पवार ने कहा कि यह शोषित मुक्ति वाहिनी गरीबों की सामाजिक संगठन है किसी तरह का कोई प्रताङित करता हो तो वह शोषित मुक्ति वाहिनी के किसी भी सदस्य को सूचित करें हर संभव उनकी मदद करने के लिए तैयार रहती है