जीएम ग्राउंड व् स्वांग में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू |
उद्घघाटन मैच आम्रपाली चंद्रपुर बनाम बरका-सयाल के बीच संपन्न
बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड एवं स्वांग कोलियरी ग्राउंड में 24 दिसंबर से पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू किया गया। उद्घाघाट न मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर, झंडोत्तोलन तथा गेंद को बल्ले से हिट कर किया गया।मैच में कुल 17 टीमें भाग ले रही है।
जिसमें कथारा, रजरप्पा, चरही, बरका-सयाल, मुख्यालय रांची, सीआरएस बरकाकाना, बीएंडके, ढोरी, एमआरएस नई सराय, आम्रपाली-चंद्रपुर, कुजू, मगध क्षेत्र आदि शामिल है।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट प्रतियोगिता को छह समूह में बांटा गया है। समूह ए, बी, सी, डी, ई तथा एफ।
समूह ए में नार्थ कर्णपुरा तथा राजहारा, समूह बी में सीसीएल मुख्यालय रांची, हजारीबाग तथा सीआरएस, समूह सी में पिपरवार, रजरप्पा तथा कुजू क्षेत्र, समूह डी में कथारा, एमएस तथा चरही क्षेत्र, समूह ई में आम्रपाली चंद्रपुर, बीएंडके तथा बरका सयाल क्षेत्र तथा समूह एफ में अरगड्डा, ढोरी तथा एमआरएस शामिल है।
पहला मैच ग्रुप ए का कथारा जीएम ग्राउंड में तथा दूसरा समूह बी का मैच स्वांग कोलियरी ग्राउंड में आयोजित की गई है। ग्रुप ए का उद्घघाटन मैच समूह ई के आम्रपाली चंद्रपुर बनाम बरका-सयाल के बीच खेला गया, जिसमें आम्रपाली दो विकेट से विजयी रहा। दूसरा मैच समूह सी के रजरप्पा बनाम कुजू के बीच खेला गया।
जिसमें रजरप्पा 6 विकेट से विजयी रहा। वहीं दूसरे ग्रुप का स्वांग कोलियरी ग्राउंड में चल रहे पहला उद्घघाटन मैच समूह डी के मगध बनाम नई सराय के बीच खेला गया, जिसमें नई सराय 54 रन से विजयी रहा। दूसरा मैच समूह बी के मुख्यालय रांची बनाम सीआरएस के बीच खेला गया, जिसमें सीएसआर टीम के वॉकआउट होने पर मुख्यालय रांची को विजयी घोषित किया गया।
उद्घाटन के मौके पर कथारा ग्राउंड में उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जीएम खनन सह स्वांग-गोविंदपुर फेज-टू के पीओ डीके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू एवं सीसीएल के खेल पदाधिकारी आदिल हुसैन आदि ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि गुप्ता ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल प्रदर्शन का आग्रह किया।
मौके पर उद्घघाटन समारोह में क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, वीटीसी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना बी प्रसाद, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, जारंगडीह के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, आदि।
महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजकुमार मंडल, अनूप कुमार स्वाईं, दिलीप कुमार, राजू रविदास, कमलेश कुमार गुप्ता, मथुरा सिंह यादव, बालेश्वर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मैच में अंपायर अली रजा, मो. फैयाज एवं कॉमेंटेटर पिंटू कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
उद्घाटन मैच को सफल बनाने में टूर्नामेंट आयोजन समिति के अशोक कुमार, अभय भान सिंह, पीडी वर्मन, मो. फारुक, सूरज कुमार, सुरेंद्र कुमार, देवनंदन मुंडा, बीरेन्द्र कुमार, अशोक कश्मीर, अनमोल मुर्मू, शक्ति सिंह सहित कई सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।
कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड के पहला मैच में मैन ऑफ द मैच दशरथ कुमार, दूसरा मैच में पिंटू कुमार, वहीं स्वांग ग्राउंड के पहला मैच में आशीष कुमार तथा दूसरा मैच में हिमांशु मैन ऑफ द मैच रहा।