बेरमो पुलिस प्रशासन के तत्वधान में निकाली गई नशा मुक्ति जागरूकता रैली
बेरमो (बोकारो):” नशा मुक्त हो जीवन हमारा”
“सुख समृद्धि का हो उजियारा” के तहत बेरमो पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में शनिवार की सुबह नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई रैली थाना परिसर से होते हुए मुख्य बाजार फुसरो, पुराना वीडियो ऑफिस तक गयी, पुनः वापस होकर बेरमो थाना परिसर में समाप्त हुई रैली में मुख्य रूप से बोकारो के डीसी, एसपी ,बेरमो एसडीएम, एसडीपीओ, वीडियो, सीओ ,व क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि के अलावा पुलिस के नौजवान सुरक्षा गार्ड आदि सैकड़ों लोग शामिल थे प्रशासन की ओर से अपील की गई है स्वहित , परहित, राज्य तथा राष्ट्रहित में मादक पदार्थों के सेवन का त्याग करें दूसरों को भी पदार्थों से बचाने का प्रयास करें मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति विशेष परिवार, समाज, राज्य व राष्ट्र को कुप्रभावित करता है मादक पदार्थों का सेवन करने वाला व्यक्ति स्वयं को तो नष्ट करता ही है अन्य लोगों क्योंकि नशा विभिन्न अपराधों का जनक होता है दुर्घटनाएं नशे की ही देन है व्यक्ति चोरी ,डकैती यहां तक की हत्या करने से भी नहीं हिचकी चाते हैं