चौक के प्रत्येक होटल क्षेत्र में शराबी नशें में, सभ्य महिला -पुरूषों को जीना हुआ मुश्किल

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read

सरकारी शराब की दुकान से बहादुरपुर शिव मंदिर चौक बना शराबी अड्डा

चौक के प्रत्येक होटल क्षेत्र में शराबी नशें में, सभ्य महिला -पुरूषों को जीना हुआ मुश्किल

इस क्षेत्र से शराब दुकान, अड्डा स्थानांतरण करने की मांग ने पकड़ा जोर 

जैनामोड़  । जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह पंचायत स्थित ‌बहादुरपुर शिव मंदिर चौक से महज़ कुछ दूरी पर सरकारी शराब की दुकान धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । दुकान के संचालन से सभ्य महिला -पुरूषों को जीना मुश्किल हो गया है । इस बात की शिकायत लोगों के द्बारा किया गया था । यह दुकान जरीडीह थाना और कसमार थाना क्षेत्र के बीच में आता है । दोनों थाना क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी अड्डा की जानकारी रहने के वावजूद भी शांति व्यवस्था कायम करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है । जबकि दुकान खुलने के समय से बंद होने के समय तक साफ-सुथरी होटल के नाम पर खुलेआम शराब का अड्डा का क्षेत्र बना हुआ है । यह अड्डा थाना क्षेत्र के नाक के नीचे संचालित होने के वावजूद भी कारवाई नहीं किया जा रहा है । इस मामले से राहगीर सभ्य महिला -पुरूषों , छात्र-छात्राओं को सर झुकाकर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । जबकि शिव मंदिर चौक एक पवित्र स्थान के रूप में माना जाता है इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के अथक प्रयास से सरकारी डीएम एफटी मद के लाखों रुपए की लागत से सामुहिक स्वच्छ पार्क स्थल का निर्माण , शुलभ शौचालय , स्वच्छ पेशाब घर , शुलभ महिला स्नानागार कमरा , स्नानागार सीढ़ी का निर्माण कराया गया है । ताकि शिव मंदिर परिसर सहित आसपास की क्षेत्र सम्मान जनक रुप से सुबह-शाम यहां के ग्रामीण निर्भीक होकर शुद्ध और स्वच्छ वातावरण का आनंद लें सकें । लेकिन शराब दुकान की आड़ में शराबियों के अड्डा संचालन से क्षेत्र का अतिक्रमित और माहौल प्रदुषित हो रहा है  । यह क्षेत्र सभ्य महिला -पुरूषों, छात्र-छात्राओं के लिए बरदान नहीं अभिशाप के रूप में परिवर्तित होता दिख रहा है । शराबियों के भय से इस क्षेत्र को मुक्त कराने की मांग बहादुरपुर के समय ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच के साथ ही उपायुक्त बोकारो से किया है । बोकारो की उपायुक्त एक महिला अधिकारी होने के कारण महिलाओं और सभ्य लोगों की दर्दभरी प्रतिष्ठा को  बचाने के प्रति सजग होंगी ।

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment