गर्मी के प्रभाव के कारण कथारा सब स्टेशन में जारंगडीह मैं होने वाली सप्लाई ट्रांसफार्मर में लगी आग।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

 

कथारा : इन दीनों बढ़ती गर्मी के प्रभाव से कथारा प्रक्षेत्र के सीसीएल बिजली सब स्टेशन में जारंगडीह में बिजली सप्लाई होने वाले ट्रांसफार्मर में एक आग लग गई जिससे सबस्टेशन मे लगे जारंगडीह कोलियरी का पांच केभीए ट्रांसफार्मर स्विच व केबल धू धू कर जलने लगी जैसे इसकी जानकारी सबस्टेशन कर्मी को लगी तत्काल डिवीसी से सडाउन लिया तथा इसकी सुचना कथारा कोलियरी प्रबंधन सहित सीआईएसएफ दमलक को दिया बिना समय गवाए सीसीएल का पानी भरा डम्पर पहुंचा लेकिन सबस्टेशन नहीं घुस पाया गेट समीप से ही आग बुझाने का प्रयास किया गया कुछ आग पर काबू पाया गया वही फायर बाल का भी प्रयोग किया गया तब जाकर आग की गति धीमी हुई तबतक सीआईएसएफ का दमकल पहुंचकर केमिकल युक्त पानी का फुव्हारा देने के बाद आग पर पूर्णतः काबू पाया गया ट्रांसफार्मर जलने के कारण जारंगडीह परियोजना का उत्पादन सहित संप्रेशन पूरी तरह बाधित हो गई। इस संदर्भ मे कथारा क्षेत्रीय विधुत एवं यांत्रिक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया की एक तो भीषण गर्मी ऊपर से ओभरलोड के कारण आग लग गई फिलहाल जारंगडीह परियोजना मे विधुत बहाल करने के लिए दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जा रही है पूर्ण रूप से विधुत बहाल के लिए कुछ समय लगेगा। इस घटना के बाद श्रमिक नेताओं ने प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगते हुए कहा की नियमित जाँच पड़ताल नहीं करने के कारण आग की घटना घटी अगर समय पर दमकल नहीं पहुँचती तो आग पूरा सबस्टेशन मे फ़ैल जाता जिससे बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ता।

Share this Article
Leave a comment