मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक हुए घायल
बेरमो-डुमरी पथ पर देवी महतो इंटर कॉलेज मोड़ के पास की घटना
■ केशधरी के रहनेवाले हैं अनिल मुर्मू, बुधन बास्के व प्रमोद हेंब्रम
नावाडीह:नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमो-डुमरी पथ पर देवी महतो इंटर कॉलेज मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में अहारडीह पंचायत के केशधरी निवासी तीन युवक घायल हो गये. घायलों में अनिल मुर्मू (18) वर्ष, बुधन बास्के (24) वर्ष व प्रमोद हेंब्रम (18) शामिल हैं. तीनों एक ही मोटरसाइकिल से फुसरो की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे टाटा मैजिक मालवाहक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गये. घायलों को सांसद प्रतिनिधि सोनू चौधरी, आजसू युवा नेता दीपक कुमार महतो, विजय कुमार, असरूद्दीन अंसारी आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह पहुंचाये. डॉ संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बुधन बास्के व प्रमोद हेंब्रम को माथे पर गहरी चोट व दायां हाथ पैर टूट जाने के चलते बोकारो रेफर कर दिया गया. स्थानीय युवकों ने पीछाकर मालवाहक गाड़ी को पकडकर नावाडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.