सुरही में युवक को तालाब में डूबने से हुई मौत

Nirmal Mahto
1 Min Read

नावाडीह (बेरमो):सुरही निवासी नारायण साव के 38 वर्षीय पुत्र मिठु गुप्ता की मौत गांव के तालाब में डूबने से हो गयी. होली के दिन हुई इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी, पुत्री मानवीय कुमारी, मनीष्का कुमारी, मीनू कुमारी, जाह्नवी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात को मिठु गुप्ता सुरही चौक में होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. इसी बीच तालाब में हाथ-पैर धोने गया था. इसी दौरान फिसल जाने के कारण तालाब में डूब गया. सुबह ग्रामीण तालाब गये तो शव देखा. लोग जुटे तथा शव को बाहर निकाला गया. मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पंसस प्रतिनिधि नरेश गुप्ता, अविनाश कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, हीरालाल साव आदि भी पहुंचे. नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया.

TAGGED:
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment