गोमिया थाना क्षेत्र में 180 लीटर नकली अंग्रेजी शराब जब्त

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा (बेरमो): जिला उत्पाद विभाग ने गोमिया थाना की पुलिस के सहयोग से शनिवार को न्यू माइनस स्वांग स्थित एक आवास से 20 पेटी (180 लीटर) नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया. इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. साथ ही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रेपर, बोतल व ढक्कन भी जब्त किये गये.

धंधेबाज पप्पू चौहान छापामारी दल को दूर से ही देख कर फरार हो गया. उत्पाद अवर निरीक्षक दीपिका कुमारी ने बताया कि फरार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, गोमिया थाना केअवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.इसी प्रकार गोमिया थाना की पुलिस ने देवीपुर डैम किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी में छापेमारी कर लगभग डेढ़ क्विंटल अवैध जावा महुआ जब्त कर इसे नष्ट कर दिया. शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गये. थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब बनाने वाले स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.

Share this Article
Leave a comment