हाईवा ट्रक से कोयला उतारते समय एक ग्रामीण की मौत हो गई।

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा (बेरमो):सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कांटा हाउस के पास मंगलवार की अहले सुबह हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार यादव के रूप में की गयी है.

घटना के संबंध में बताया गया कि 19 मार्च की सुबह करीब तीन बजे सीसीएल की जारंगडीह खुली खदान से कोयला लेकर हाइवा ट्रक जारंगडीह कांटा घर पहुंच रहा था, तभी कई लोग ट्रक पर चढ़ गये और कोयला उतारने लगे. निवासी विनोद कुमार यादव ट्रक से गिरकर चक्के के नीचे आ गये और दबने से उनकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गयी. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग कर रहे थे.लेकिन घटना उस जगह पर हुई जहां किसी भी व्यक्ति का अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन व लोकल सेल की ओर से पचास हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद शव उठाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। यह थी स्थिति: मृतक के चार बच्चे थे।लेकिन पर अब सवाल उठता है कि सीसीएल के जारंगडीह कॉटा घर जहाँ कि अनधिकृत प्रवेश वर्जित है,वहाँ इतने की संख्या में आखिर कोयला टपाने के लिए लोग कैसे प्रवेश कर जा रहे? यह हादसा कोयला क्षेत्र के काँटाघरों में बरती गई सुरक्षा व्यवस्था की कोताही को स्पष्ट बयां करता प्रतीत होता है।इसी बीच कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंच कर वहां पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें लगभग चार सीआईएसएफ के जवान घायल हो गये. घायल जवानों को करगली ढोरी रीजनल अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज किया जा रहा है.वहीं घटना के बाद सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन से फोन पर संपर्क कर उक्त मामले में जब उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Share this Article
Leave a comment