- युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
- आइइएल कंपनी में ठेका मजदूरी करता था राजेश कुमार यादव पिछले साल ही हुई थी शादी
गोमिया(बेरमो): आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलोनी निवासी आइइएल कंपनी के ठेका मजदूर राजेश कुमार यादव (38 वर्ष) ने सोमवार की दोपहर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से बिहार के सिवान जिला के रहने वाला था. उसके पिता अवध कुमार यादव रामगढ़ में काम करते हैं. राजेश की शादी पिछले वर्ष हुई थी. पत्नी मायके में है. मां भी गांव में है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन करीब दो बजे राजेश दोस्तों से मिलने के बाद बगल के आवास में अपनी चाची से मिलने गया. इसके बाद अपने क्वार्टर में पहुंचा. कुछ देर में उसकी चची पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. हल्ला सुन कर अगल- बगल के लोग जमा हो गये. पड़ोसियों की सूचना पर थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो और एएसआइ दिलीप दास पहुंचे. दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में फंदे से लटका राजेश का शव मिला. फंदे से उसे नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.