फर्जी पेपर के सहारे 32 टन अवैध कोयला हजारीबाग पुलिस ने  किया जब्त।

RAVINDRA KUMAR RANA
2 Min Read
  • फर्जी पेपर के सहारे 32 टन अवैध कोयला हजारीबाग पुलिस ने  किया जब्त।
  • फर्जी पेपर के सहारे 32 टन कोयला पुलिस ने जब्त किया।

हजारीबाग(झारखंड):सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना केरेडारी में अवैध कोयला का कारोबार नही थम रहा है एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मिलीभगत से वाहन का फर्जी पेपर के सहारे कोयला निकाला जा रहा था जिसे केरेडारी पुलिस ने वाहन को कोयला निकालते ही जब्त कर लिया फिलहाल जब्त वाहन को केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया है। इस मामला में वाहन मालिक पर केरेडारी थाना कांड संख्या 46/24 दिनांक 17 मार्च 24 धारा 379/ 411/ 420/ 468/ 471/ 34 भादवि के तहत प्राथमिकी अभियुक्त उक्त वाहन के मालिक एवं चालक के विरुद्ध दर्ज किया गया है तथा हाईवा वाहन के चालक सुख सागर कुमार महतो पिता कोलेश्वर महतो ग्राम खैरातरी थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है बता दें की सी.बी.सी.एम.पी.एल. कंपनी का कोयला लोड हाईवा वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 02 बीपी 5512 के मालिक एवं चालक लगभग 32 टन कोयला अवैध लोडर स्लीप कागजात पर अवैध राइटिंग (छेड़ छाड़) कर कोयला को अन्यत्र जगह चोरी छिपे ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment