एन एच आई भारत माला रोड़ का अधिकारी कर रहें हैं ग्रामीणों को परेशान ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

  • एन एच आई भारत माला रोड़ का अधिकारी कर रहें हैं ग्रामीणों को परेशान ।
  • पूर्व भू-मापी अधिकारी जमीन का आंकलन सही से नहीं किया । 
  • फोर लेन रोड़ में रैयत के जमीन मुआवजा दिलाने के नाम पर दलालों की नजर
  • ग्रामीणों ने फोर लेन अधिकारी को घेरा, आश्वासन के बाद मुक्त किया 

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत के कोचागोड़ा स्थित फोर लेन में रैयतों के जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है । इस अधिग्रहण के अंतर्गत मुआवजे दिलाने के नाम पर दलालों का दलाली बढ़ गई है । बताया जाता है कि पूर्व में जमीन का मापी कर खुंटे का निशान लगाकर मुआवजे का दर तय किया गया था । लेकिन दलालों के द्बारा नापी से अधिक भूमि अधिग्रहण कर रैयतों को पूरा परेशान किया जा रहा है । इस संबंध में बताया जाता है कि जमीन की मापी फोर लेन के अधिकारी को करने के बाद दलालों द्बारा जमीन का एरिया रैयतों को बढ़ा कर बता दिया जाता है । बाद में रैयत से भूमि अधिग्रहण कम करने के नाम पर अधिकारी के सहयोग से अवैध रुपए की‌ वसूली की जाती है ‌। दुसरी ओर फोर लेन अधिकारियों के द्बारा भूमि सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा है । इस मामले को लेकर जमीन रैयत अंचल , भू-अर्जन विभाग ‌के अधिकारियों के चक्कर में परेशान हो रहे हैं । ग्रामीणों ने इस मामले को जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज के सामने गंभीरता के साथ उठाया था । अंचल अधिकारी ने इसकी उपर्युक्त जांच कराने का आश्वासन दिया था । लेकिन ‌मजबू‌त दलालों ने उनकी आश्वासन को भी निरस्त कर दिया । इस मामले को गंभीरता से लेने एन एच आई के फील्ड इंचार्ज संदीप पाल ग्रामीणों के बीच पहुंचा  ।श्री पाल ने  मामले की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद रैयतों को दलालों से मुक्त कराने के साथ साथ भूमि अधिग्रहण की उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया । इसके बाद फील्ड इंचार्ज संदीप पाल ‌को ग्रामीणों ने मुक्त किया।

Share this Article
Leave a comment