बोकारो थर्मल(बेरमो): ऑटो का ब्रेक फेल होने पर चार महिलाएं वाहन से कूद गयीं और घायल हो गयीं. ये सभी महिलाएं पैक नारायणपुर थाना अंतर्गत आदलबेड़ा और शिशुआ की रहने वाली हैं. सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना स्थित लोकल सेल लोडिंग प्वाइंट से कोयला लदाई के बाद महिला मजदूर पिपराडीह निवासी खीरोधर महतो के ऑटो से घर लौटने के लिए सवार हुईं. चालक ने ब्रेक नहीं लगने की बात कही तो महिलाएं ऑटो से कूद गयी. घायलों में चंपा देवी, पूनम कुमारी, गीता कुमारी और चंपा देवी शामिल हैं. बाद में उसी ऑटो से घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल हॉस्पिटल ले लाया गया.
ऑटो का ब्रेक फेल, चार महिलाएं घायल

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment