माननीय डीसी महोदया ने दो दर्जन से अधिक मामले और प्राथमिक को अग्रसित करने का दिये निर्देश।

RAVINDRA KUMAR RANA
2 Min Read
  • माननीय डीसी महोदया ने दो दर्जन से अधिक मामले और प्राथमिक को अग्रसित करने का दिये निर्देश।
  • हजारीबाग जिले की डीसी नैंसी सहाय के जनता दरबार में आए दो दर्जन से अधिक मामले,सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादित करने का दिया गया निर्देश ।

हजारीबाग (झारखंड):हजारीबाग जिले की डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया । साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में हजारीबाग जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए डीसी श्रीमती सहाय के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलों के आवेदन आए । हजारीबाग जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं के निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुनकर डीसी श्रीमती सहाय ने सम्बन्धित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया । डीसी वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के सम्बन्ध में,एलपीसी निर्गत करने के सम्बन्ध में,पारिवारिक विवाद निपटारा के सम्बन्ध में,अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के सम्बन्ध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में,पीएम आवास योजना में अनियमितता के सम्बन्ध में,खतियानी जमीन हड़पने के सम्बन्ध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के सम्बन्ध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि,म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास,राशन आदि समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए ।

Share this Article
Leave a comment