11 फरवरी को तिलका मांझी का जयंती मनाया जायेगा ।
झारखंड की स्वतंत्रता सेनानी थे बाबा तिलका मांझी : हीरालाल
जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत 11 फरवरी को बाबा तिलका मांझी का जयंती समारोह मनाया जायेगा । यह समारोह का आयोजन जैनामोड़ स्थित चौक पर किया जायेगा । तैयारी समिति की बैठक की अध्यक्षता पंकज मरांडी , संचालन झामुमो महासचिव अतुल रजवार ने किया । मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि बाबा तिलका मांझी झारखंड का स्वतंत्रता सेनानी थे । जिन्होंने सामंतवादी व्यवस्था के विरोध में जोरदार आंदोलन करते हुए अपने को बलिदान देने का काम किया । ऐसे झारखंड के बलिदान देने वाले महापुरुष के जीवन संघर्षों को याद कर काम करना चाहिए । ताकि झारखंड की संगठन को मजबूत बनाकर आज की सामंतवादी व्यवस्था को रोका जा सके । चिलगडडा चौक पर भी मनाया जायेगा ।कार्यकर्ताओं ने एक साथ 11 फरवरी को धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बवीता कुमारी , उप प्रमुख बाबू चंद सोरेन , सोमर मुंडा ,सफीक अंसारी ,अम्बिका देवी , रामा मांझी ,अतुल रजवार ,जयंत प्रकाश , संतोष कुमार महतो , आजाद अंसारी , रणजीत मांझी , सुरेंद्र हांसदा ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।