राहुल गांधी के दर्शन करने उमड़ पड़ी भीड़

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • राहुल गांधी के दर्शन करने उमड़ पड़ी अपार भीड़
  • टांड़ बालीडीह टाॅल प्लाजा पर कुमार गौरव के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

जैनामोड़: राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क पर अपार भीड़ उमड़ पड़ी । हर व्यक्ति , बच्चों महिलाओं,बृद्ध को भी एक बार राहुल गांधी को देखने के लिए आॅखे व्याकुल हो रहा था । ऐसे समय पर राहुल जैसे ही सड़क से गुजरने लगे , उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । श्री गांधी का स्वागत बोकारो के जायका हाॅल में बोकारो जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया । जरीडीह प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह की पत्नी श्रीमती अनुपमा सिंह भी उपस्थित थीं । श्री राहुल का भव्य न्याय यात्रा रैली जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर लगी प्रतिमा को नमन करते हुए आगे बढ़ी । हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जैनामोड़ से पेटरवार के लिए रवाना हुए । जैनामोड़ चौक पर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में मांदर के ताप पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्वागत कार्यक्रम अवसर पर जरीडीह प्रखंड विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह, आयुष माथुर ,राजेश ठाकुर , मंजूर अंसारी, अविनाश माधव ,निवास बरनवाल ,प्रतिभा यदूवंशईक्ष, पांकी सिंह ,रीता सिंह अशोक कुमार मंडल ,सन्त कुमार मिश्रा , सुबोध कुमार मिश्रा , मनोज कुमार सिंह ,रवि शंकर सिंह , प्रमोद सिंह , सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment