कथारा (बेरमो): असनापानी खेतको मुख्य मार्ग के घुमावदार मोड़ पर बीती देर रात्रि एक तेज रफ्तार कार माइल्स स्टोन को उखाड़ते हुए असंतुलित होकर पलट गयी। जिसमें सवार कथारा चार नंबर कॉलोनी निवासी विशाल मानिक पूरी एवं उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हो गया। इधर सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे बोकारो थर्मल थाना की पेट्रोलिंग टीम ने दोनों घायलों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सा कौन है प्राथमिक उपचार करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विशाल मानिक अपनी ट्राइबर कार जेएच 09 बीई 9732 गाड़ी में अपने दोस्त के साथ कथारा मोड़ होते हुए खेतको की तरफ जा रहा था। गाड़ी के तेज रफ्तार होने के कारण कथारा असनापानी खेतको के घुमावदार मोड़ पर गाड़ी टर्निंग करने के दौरान माइल्स स्टोन से टकराई और टीलानुमा ढेर पर चढ़कर पलट गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की स्थिति देखकर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उसमें सवार लोग सभी सुरक्षित हैं।