सीवान: बिहार के सीवान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीवान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दरौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुलिया के पास से दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की है.
वाहन चेंकिग के दौरान हाथ लगे अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी बंदूक, दो गोली, एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस मामले में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत दरौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पुलिया के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था.