रेलवे रेक से कोयला उतारने के दौरान ओवरहैड हाईटेशन तार की चपेट में आने से चाँपी निवासी 40 वर्षीय महेश्वर प्रजापति की मौत

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा(बेरमो):कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीसीएल कथारा वाशरी के रेलवे साइडिंग में बुधवार को  रेलवे रेक से कोयला उतारने के दौरान ओवरहैड हाईटेशन तार की चपेट में आने से चाँपी निवासी 40 वर्षीय महेश्वर प्रजापति की मौत हो गयी। सूचना पाकर कथारा ओपी थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट  गए। वहीं जीआरपी गोमिया के एएसआई संजय जैम्स मिंज, रघुवीर कुमार  सहित जारंगडीह स्थित आरपीएफ कैंपिंग के जवान अरुण कुमार ने भी लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली। मौके पर पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता नारायण प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, विजय महतो, नन्हे खान सहित अन्य ग्रामीणों सीसीएल कथारा वाशरी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग रखी थी। कुछ देर के लिए कथारा वाशरी मुख्य सड़क को बाधित किया गया था लेकिन प्रबंधन द्वारा 31 हजार रुपया आश्रित को मदद करने की सहमति के बाद सड़क जाम हटा लिया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी में लग चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार हाईटेंशन तार की चपेट में आने वाला व्यक्ति महेश्वर प्रजापति तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के चाँपी ऊपर टोला निवासी था । और राजमिस्त्री का काम करके वह अपने पत्नी सहित तीन बच्चों एवं माता-पिता का भरण पोषण करता था। बुधवार को घटना के दिन काम करने को लेकर वह  कथारा आया हुआ था लेकिन काम नहीं मिलने पर दोपहर के लगभग 12 एवं 1 बजे के बीच में वह घर लौट रहा था। लेकिन इसी क्रम में सीसीएल कथारा वाशरी से वाश पावर कोल लेकर रेलवे साइडिंग में खड़ी रेक से वह घर में जलावन के लिए कोयला उतारने लगा। लेकिन  इसी क्रम में उसका सिर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और  जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंचे मृतक के  पिता, धर्मपत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।

Share this Article
Leave a comment