जय श्री राम के जयकारे से गुंज उठा नावाडीह,कहा प्रभु मर्यादा पुरुष श्री राम के क्रमो से प्रेरणा लेने की है जरूरत : अखिलेश
नावाडीह (बेरमो):श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या में सोमवार को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नावाडीह में भी रामत्सव भक्ति मय वातावरण में मनाया गया।
नावाडीह के राम राज मंदिर से पंच मंदिर , ब्लोक मोड , नावाडीह थाना , दुर्गा मंदिर , बिनोद चौक होते हुए कटघरा स्थित देवी महतो कॉलेज मोड तक , पुनः नावाडीह चौक होते हुए शिव मंदिर ,पंच मंदिर के रास्ते रामराज मंदिर तक गाजे बाजे एवं भगवा ध्वज के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गया।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने जय श्री राम के जयकारों से पूरा नावाडीह गुंजमान हो उठा इससे पूर्व नावाडीह दुर्गा मंदिर , पंच मंदिर एवं राम दरबार में विधिवत रामचरित्र मानस पाठ , पूजा व हवन कर खीर व बुंदिया का महा प्रसाद वितरण किया ।
जबकि चिरूडीह में स्थापित झारखंड के सबसे उंचे संकट मोचन मंदिर मैं पूजा अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार सुरही में मुखिया विश्वनाथ महतो , भेंड़रा मे नरेश कुमार विश्वकर्मा , खरपिटो मे नन्दलाल नायक , बिरनी मे देवेन्द्र महतो , गुंजरडीह जयलाल महतो , चपरी मे आरती कुमारी के नैतृत्व मे पंचायतो के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना हवन आदि कर महा प्रसाद का वितरण किया ।
वही संध्या में मंदिर व घरों में दीप उत्सव मना कर राम लला का स्वागत किया गया।
नावाडीह के राम दरबार में रणविजय सिंह व साधू महतो के नेतृत्व में निकली भव्य शोभा यात्रा में झामुमों के युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू , प्रमुख पूनम देवी , मुखिया किरण देवी पंसस निर्मल महतो ,महिला समिति अध्यक्ष पुष्पा देवी , भाजपा नेता निर्मल महतो , फूलचंद किस्कू , आजसू नेता सुरेश महतो , दीपक महतो , समाज सेवी बासुदेव शर्मा , अरविंद कुमार महतो , धनेश्वर ठाकुर , सतीश बर्णवाल, दिनेश वर्णवाल , मनोज वर्णवाल , पवन वर्णवाल, उपेन्द्र वर्णवाल, अजय वर्णवाल, जयलाल महतो , जोधी महतो , नागेश्वर साव , जगदीश महतो , बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम , थाना प्रभारी महावीर पंडित सहित बड़ी संख्या राम भक्त शामिल हुए ।
मौके पर झामुमों युवा नेता अखिलेश महतो ने कहा कि अयोध्या राम जन्म भूमि में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने से सदियों का संकल्प आज पूरा हो रहा है असंख्य राम भक्तों के तप , त्याग एवं बलिदान का प्रतिफल आज मिल रही है। जबकि प्रमुख पूनम देवी ने प्रखंड वासियों को भगवान राम की स्थापना पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भारत के सनातनियों के लिए उत्सव का ऐतिहासिक दिन है पुरा भारत रामलला के स्वागत मे खडा है।