बोकारो स्टील सिटी: बोकारो स्टील में काम करने वाले कर्मी जलो सिंह की मृत्यु इलाज के दौरान दुर्गापुर में हो जाने के बाद परिजनों ने बोकारो जनरल अस्पताल के प्रशासनिक भवन के समक्ष उपस्थित होकर मृतक के परिजनों को नियोजन देने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है ।जानकारी के मुताबिक मृतक सेल कमी सीसीएस S5 में कार्यरत था। 6 जनवरी को पेट में दर्द की शिकायत पर उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इसकी स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया था। दुर्गापुर में 7 दिन इलाज होने के बाद उसकी मौत हो गई ।दुर्गापुर अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत का कारण किडनी फेलियर बताया है। इसके बाद परिजन नियम मुताबिक आश्रितों की नौकरी को मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं वहीं इंटक नेता ने भी नियम मुताबिक परिजनों को नौकरी देने की मांग की है और कहा कि बोकारो स्टील के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और कर्मियों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है।
जब तक मृतक के आश्रित को नियोजन नहीं दी जाती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन रूप से यहां धरना देते रहेंगे।