इनकम टैक्स की टीम के द्वारा औद्योगिक बालीडीह क्षेत्र के बियाड़ा में वसुधा उद्योग में आज सुबह से छापेमारी की जा रही है।

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

बोकारो (झारखंड): इनकम टैक्स की टीम के द्वारा औद्योगिक बालीडीह क्षेत्र के बियाड़ा में वसुधा उद्योग में आज सुबह से छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह हार्डकोर फैक्ट्री दीपक पोद्दार की बताई जा रही है जिसका संबंध अनिल गोयल से है।

छापेमारी अभियान में बाहर की टीम के शामिल होने की बात बताई जा रही है। लेकिन यह अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है की टीम कहाँ की है।

तीन गाड़ियों में अधिकारी यहां पहुंचे हैं। छापेमारी अभियान में अधिकारी अपने साथ पुलिस फोर्स भी लाई है जो मुख्य गेट को बंद कर किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह कोयल की फैक्ट्री है। जहां इनकम टैक्स की टीम कोयल के स्टॉक का मिलान कर रही है। फैक्ट्री में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं है कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है और मौके पर बुलाया गया है।

TAGGED:
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment